यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर फिर महंगा जानिए कितना बढ़ गया टोल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर फिर महंगा जानिए कितना बढ़ गया टोल
ब्रेकिंग न्यूज
टैक्सयमुना एक्सप्रेसवे पर सफर एक बार फिर महंगा हो गया है एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने टोल रेट में इजाफा कर दिया है। शनिवार रात से ही नए शुल्क वसूले जा रहे हैं। ऐसे में अब नोएडा से आगरा आने जाने के लिए ज्यादा रकम देनी पड़ेगी कार जीप और वैन के साथ दो पहिया और तिपहिया वाहनों के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि बस ट्रक एलसीवी व एमएवी एससीएम वाहनों के टोल में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात पहुंचे वाहनों को नए टोल रेट की जानकारी तब हुई, जब वे अपने वाहन लेकर वहां पहुंच रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर सुहाने सफर की यात्रा करने वाले बस ट्रक एलसीवी व एमएवी एससीएम वाहनों के टोल में शनिवार की देर रात्रि से बढ़ोतरी की गई है।
कार 140 रुपये में कोई बढ़ोतरी नहींएलसीवी 215 था अब 220 हो गया
बस ट्रक 440 था अब 445 हो गया
एमएवी एससीएम 670 था अब 67522 जून से
फास्टैग सुविधा
यमुना एक्सप्रेसवे पर 22 जून से फास्टैग के जरिए टोल टैक्स भरने की सुविधा शुरू की गई थी।
यीडा आईडीबीआई बैंक और जेपी इंफ्राटेक के बीच हुए करार के तहत इसे लागू किया गया है।
आईडीबीआई बैंक एक्वायरिंग बैंक है यह सात सालों के लिए टोल कलेक्शन और टोल प्लाजा के लिए संबंधित प्रक्रिया को मैनेज करेगी सुरक्षा के उपायों में तेजी।
यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए आईआईटी ने सिफारिशें की थीं। जिन पर अमल करते हुए क्रैश बीम बैरियर लगाने का काम जारी है।
क्रैश बीम बैरियर से तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होने के बाद एक्सप्रेस वे की दूसरी ओर की सड़क पर नहीं जा सकेंगे। इससे हादसों में कमी आएगी एक्सप्रेस वे की सड़कों के बीच के खाली स्थान के दोनों ओर क्रैश बीम बैरियर लगने हैं।
रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं