Breaking News

मल्लावां नगर विकास की ओर...

मल्लावां नगर विकास की ओर...

मल्लावां - नगर अध्यक्ष अंकित जायसवाल जी के अथक प्रयाशों व जिलाधिकारी महोदय अविनाश कुमार जी के सहयोग से मल्लावां नगर में चौराहे से चुंगी न०1 के स्वागत द्वार तक व चौराहे से चुंगी न० 2 के स्वागत द्वार तक, चौराहे से संडीला रोड के स्वागत द्वार तक व चौराहे से राघौपुर रोड के स्वागत द्वार तक पोल बैंड(लाइट) लगने का कार्य हमारे समाजसेवी आदरणीय विशाल जायसवाल जी ने पूजा अर्चना कर प्रारम्भ कराया व साथ में सम्मानित सभासदगण सुधीर कुमार जी, तेज सिंह राठौर जी, अशोक कुमार राठौर जी व नंदकिशोर गुप्ता जी व मुकेश गुप्ता जी के साथ अन्य सम्मानित नगरवासी भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं