पीएम आवास योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट पात्रों ने उठाया लाभ
पीएम आवास योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट पात्रों ने उठाया लाभ
सफीपुर उन्नाव
क्षेत्र की 1 ग्राम पंचायत में जिम्मेदारों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ग्राम पंचायत के प्रधान के रसूख के चलते विकासखंड स्तर पर कागजों पर ही ग्राम प्रधान के कार्यों का निरीक्षण कर लिया जाता है। ग्राम पंचायत में आ पात्रों को आवास का दोबारा भी लाभ दिया गया जबकि कुछ ऐसे गरीब भी हैं जो झोपड़ी में ही गुजारा करने को मजबूर हैं । सरकार गरीबों का उत्थान कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लाख जतन कर ले किंतु जिम्मेदार अगर स्वार्थ सिद्धाय की भावना से कार्य करने लगे तो सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से गरीबों का उत्थान दूर किया दूर की बात है आपत्ति सरकारी योजनाओं का बंटवारा होना निश्चित है। हम बात कर रहे हैं विकासखंड फतेहपुर 84 क्षेत्र की ग्राम पंचायत पेशारी ही कि जहां ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की आपसी मिलीभगत से आपात राव को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। जबकि ग्राम पंचायत में वास्तविक पात्र लाभार्थी इन जिम्मेदारियों की कृपा दृष्टि ना होने से झोपड़ी में ही गुजारा कर रहे करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत में कुछ बड़े खेती हर किसान जिनके पास ट्रैक्टर आज सब कुछ है उन्हें भी सांठगांठ कर आवास का लाभ दिया गया। बताते चलें ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे ही लाभार्थी हैं जिनको दोबारा योजना का लाभ दिया गया वह ग्राम पंचायत निवासी राकेश पुत्र ईश्वर दिन सुरेश पुत्र ईश्वर दिन सुनील पुत्र श्रवण जैसे कई ग्रामीण हैं जो टूटी फूटी झोपड़ी में ही रह कर अपना अपना गुजारा कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना से अब तक 1 चित्र में रखे गए ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी से कई बार कहा तो उन्हें हर बार यही कहकर टहला दिया जाता है कि आवास आ जाएंगे।
मीरा मिश्रा जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं