Breaking News

बड़े धूमधाम व गौ सेवा से मनाया गया आचार्य श्री कान्त महाराज जी का जन्मदिन

बड़े धूमधाम व गौ सेवा से मनाया गया आचार्य श्री कान्त महाराज जी का जन्मदिन

पूरे भारत मे पूर्ण सेवा संस्थान और अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया गया आचार्य श्रीकांत महाराज जी का जन्मदिन

परम पूज्यनीय गुरुदेव आचार्य श्रीकांत ‘पियुष’ जी के अवतरण दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया । इस शुभ अवसर पर राधेराधे मंदिर, ग्राम टिकरा ,कानपुर ,उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन के महामंत्री श्री महेंद्र कुमार पाण्डेय के सानिध्य में संयोजक गोपाल पांडेय के नियोजन में गौ सेवा , अन्न सेवा के साथ साथ अन्य सेवाओं का आयोजन बड़े हर्षो उत्साह के साथ किया गया।

नए संकल्पों के सापरम अवसर पर नवीन जुड़े कार्यकर्ता द्वारा सनातन धर्म व अखँड भारत के लिए आवश्यक कार्यो के लिए संकल्पित हुए | उपस्थिय् नवीन भक्त गण विशाल अवस्थी , शिवम सक्सेना , नरेंद्र सिंह , प्रदीप श्रीवास्तव , राजकुमार , मोहित श्रीवास्तव एवं अन्य भक्तगण भी उपस्थित रहे !! आने वाली नयी युवा पीढ़ी को देश हित ऐवम समाज हित में प्रेरित करने की मुहिम *प्रेरणा दिवस* के रूप में नयी शुरुआत की पहल हुई।

भारत के अनेक प्रांतों , प्रदेशों में आचार्य श्रीकांत महाराज जी के शिस्य ऐवम शिस्या ऐवम सभी अनुयायी ऐवम सभी शुभचिंतक गड़ो द्वारा उनके जन्मदिन पर आशीष एवं बधाई दी । सभी ने महाराज जी के अवतरण दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में अनेकों जगह मनाया किसी ने गौ सेवा की तो किसी ने जरूरत मंदो में खान सामग्री वितरण करके याद गार बनाया । भारत के सोलह प्रदेशों में पूर्ण सेवा संस्थान और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में सभी प्रदेश अध्यक्ष ऐवम प्रदेश अधिकारी ऐवम पदाधिकारियों ने मिलकर मेरे जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाया । और भारतीय नमो संघ ने भी प्रेरणा दिवस को युवाओं में स्वावलंबन ऐवम स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके उनमें जोश जगा कर मनाया ।परम पूज्य आचार्य श्रीकांत महाराज जी 'पियुष' जी का जन्मदिन सिक्किम ऑर्गेनिक के मानपुर प्लांट में सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष सचिन सक्सेना जी ने केक कटवा कर बड़ी धूम धाम से मनाया इस उपलक्ष्य पर सुनील जैसवाल जी और कई भक्तगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक

कोई टिप्पणी नहीं