Breaking News

कहीं आपके बच्चे तो नहीं हो रहे ऐसे झगड़ों के शिकार, अगर हां तो बदते अपनी आदत


कहीं आपके बच्चे तो नहीं हो रहे ऐसे झगड़ों के शिकार,अगर हां तो बदते अपनी आदत

बिग ब्रेकिंग

कानपुर: मम्मी-पापा हम आप लोगों की लड़ाई से तंग आकर जा रहे हैं..., मार्मिक पत्र लिखकर घर से लापता हुए भाई-बहनपत्र में बच्चों ने उनके झगड़े से तंग आकर घर छोड़ने की बात लिखी है। बच्चों ने लिखा कि ‘हम दोनों आप लोगों से बहुत प्यार करते हैं। हम आप पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं।मम्मी-पापा हम आप लोगों की रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर घर छोड़कर जा रहे हैं। जितने दिन हम आपके पास रहे, हमें बहुत अच्छा लगा। लगता है भगवान को हमारा इतने दिनों तक ही साथ रहना मंजूर था। हां... अब हमें खोजने की कोशिश करने से कोई फायदा नहीं होगा।हमने बहुत सोच समझकर घर छोड़ने का फैसला लिया है। अपने मम्मी-पापा के नाम ये मार्मिक कहानी लिखकर भाई-बहन रविवार दोपहर को घर छोड़कर कहीं चले गए। परिजनों ने जब ये पत्र पढ़ा तो अवाक रह गए। पुलिस को सूचना दी।सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल कर उनकी तलाश की जा रही है। मूल रूप से कानपुर देहात के कैंजरी निवासी लालाराम गुजरात में एक कोल्डस्टोरेज में नौकरी करते थे। तीन महीने पहले नौकरी छूटने के बाद कल्याणपुर के मकखड़ीखेड़ा में आकर किराये पर रहने लगे। घर के खर्चों को लेकर आए दिन पत्नी सावित्री से झगड़ा होने लगा।इससे उनकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा प्रिया (15) व कक्षा सात में पढ़ने वाला बेटा नैतिक (13) परेशान हो गए। विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज इंदु यादव ने बताया कि रविवार दोपहर दोनों बच्चे घर से मंदिर जाने की बात बोलकर निकले थे।


काफी देर तक न लौटने पर माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। शाम को बच्चों द्वारा लिखा गया पत्र माता-पिता के हाथ लगा। पत्र में बच्चों ने उनके झगड़े से तंग आकर घर छोड़ने की बात लिखी है।बच्चों ने लिखा कि ‘हम दोनों आप लोगों से बहुत प्यार करते हैं। हम आप पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं। अब आप लोगों के ऊपर हमारी जिम्मेदारी नहीं है। इसलिए आप दोनों अपने पेट के लिए कोई न कोई काम कर सकते हैं। पापा! आप से एक ही विनती है कि अब मम्मी से मत लड़ना।


यहां से जाने के बाद हमारी अच्छे से पढ़ाई लिखाई हो जाएगी। हमें माफ कर देना। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि अनाथ आश्रम, बस अड्डा से लेकर सेंट्रल स्टेशन तक में बच्चों की तलाश की जा रही है। 

 

रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं