ओलंपिक एसोसिएशन और कुटुंब फाउंडेशन ने खेल प्रशिक्षकों व शिक्षको को किया सम्मानित
ओलंपिक एसोसिएशन और कुटुंब फाउंडेशन ने खेल प्रशिक्षकों व शिक्षको को किया सम्मानित
इस दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर शास्त्री नगर स्थित सिद्धिविनायक गेस्ट हाउस में खेल और विषय विशेषज्ञों के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण पाठक एमएलसी और ओलंपिक एसोसिएशन,सचिव रजत आदित्य दीक्षित एवं कुटुंब फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिलेख सिन्हा ने किया।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी,कोचों और स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आदित्य दीक्षित ने कहा कि शिक्षकों के साथ साथ अब खिलाड़ियों का भी सम्मान जल्द ही होगा।
जिससे खिलाड़ियों में उत्साह बना रहे।अनिल मिश्रा, विनय पांडे, सुनील तिवारी,दिनेश भदौरिया, प्रकाश अवस्थी, अशोक पांडे,सीमा मिश्रा,प्रीति पांडे,राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित,सर्वेश तिवारी,डॉ.सुदेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह,संजय पाल,विपिन सोनकर,शिव लाल,वैभव गौर,दिलीप गौर,मनोज चौहान,अनिकेत तिवारी,मनीषा सोनकर,श्रद्धा सोनकर,विनिता यादव,सुनीता यादव, रमेश मिश्रा,प्रदीप चौहान,आशीष कुमार,सूरज सिंह, आदि शिक्षक व खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ गौर द्वारा किया गया।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं