Breaking News

देश के विकाश में परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान-खंड

देश के विकाश में परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान-खंड : शिक्षा अधिकारी

संजीव वर्मा और जमील खान सहित कई शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

कानपुर।जिस तरह एक जोहरी हीरों को तराशता है उसे बेशकीमती हीरों बनाकर बाजार में पेश करता है।उसी प्रकार एक गुरु ही जो अपने शिष्य को  काबिलियत, अनुशासन, समर्पित भाव को देखकर उसे तराशता है।शहर में ऐसे कई बेसिक स्कूल के शिक्षक है जो बच्चों को तराश रहे है और अपना योगदान शतप्रतिशत दे रहे है।शिक्षक दिवस के अवसर पर कल्यानपुर बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस पर स्कूलो पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक आंनद कुमार काशीराम,संजीव वर्मा,बृजेश कुमारी बैकुंठपुर,अर्चना सिंह बैकुंठपुर, शाहनाज बेगम मंधना द्वितीय,सुमन त्रिपाठी गोराहा,जमील खान ईश्वरी गंज विनौर,राकेश स्कूलो के शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कहा कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के बदौलत ही देश की दिशा व दशा में परिवर्तन हो सकता है समाजिक उत्थान व देश के विकास में हमारे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।मौके पर एबीआरसी लाल सिंह,प्रशांत सिंह,आवेश कटियार,आशुतोष निगम आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं