Breaking News

पुलिस महकमे में फ़ेरबदल ,चार थाना प्रभारी इधर से उधर

पुलिस महकमे में फ़ेरबदल ,चार थाना प्रभारी इधर से उधर


हरदोई। जनपद में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे जिसके लिए लगातार पुलिस महकमे में तैनात अधिकारियों के तबादले लगातार चल रहे हैं जिस क्रम में कई थानाध्यक्षों के तबादले हुए।


 मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष सुभाष चंद सरोज बघौली को प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर बनाया गया तथा दीपक सिंह कासिमपुर को प्रभारी निरीक्षक माधौगंज बनाया गया उपनिरीक्षक सोमपाल गंगवार यस यस आई मल्लावां को थानाध्यक्ष बघौली बनाया गया उपनिरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ चौकी प्रभारी कताई मिल संडीला को एसएसआई माधौगंज में नवीन तैनाती मिली है।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं