Breaking News

नहीं थम रही हरे-भरे पेड़ों की कटाई, शासन-प्रशासन मौन

नहीं थम रही हरे-भरे पेड़ों की कटाई, शासन-प्रशासन मौन

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव

हसनगंज उन्नाव।

जहां सरकार पिछले महीनों में करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण करने का अभियान चला रही है तो वहां देखो पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरे हरे भरे फलदार पेड़ों पर आरा चलाकर धरा शाही किया जा रहा है जिम्मेदार खाकी चंद सिक्कों के लिए उल्टे ठेकेदारों को सूचना देकर लकड़ी उठाने की सलाह देकर मस्त है। बताते चलें कि हसनगंज तहसील के खैराबाद गांव में आन रोड लकड़ी  के ठेकेदार ने हरे फलदार आम के पेड़ों पर हारे चलाकर 13 पेड़ों का आरा चलाकर धरा साहिब करा दिया।

जब ग्रामीणों की सूचना पर आसीवन पुलिस जानकर जानकर मूकदर्शक बनी रही। और ठेकेदार लोडर से लकड़ी उठाकर लखनऊ भेजता रहा  मीडिया के   संज्ञान में आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी हल्के के दरोगा भीम शंकर मिश्रा ने कार्यवाही तो दूर दो पिकप लकड़ी ठेकेदार को उठवा दिया।

इस्पेक्टर आसीवन को ग्रामीणों ने जब सूचना दी तो चुप्पी साध लिए उधर रेजर डीडी पाल ने बताया कि फॉरेस्ट  सीताराम के द्वारा बाघ मालिक राम पाल पुत्र भोला सहित लकड़ी  ठेकेदार घनश्याम व बबलू के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत आसीवन थाने में एफ आई आर दर्ज कराई लेकिन 13 पेड़ कट काटने वाला बाघ मालिक शिवराज पुत्र रामप्रसाद बिना किसी कार्यवाही के पुलिस  ने बचा लिया। उधर रेंजर ने कहा पुलिस चाहे तो पेड़ तो दूर पत्ती भी नहीं काट सकते हैं जबकि कप्तान अवनीश पांडे ने शनिवार को हसनगंज कोतवाली में चौकीदार व पुलिस के समीक्षा बैठ कर चेतावनी दी थी कि गलत कार्य करने वालों के साथ पुलिस सम्मिलित पाई गई तो सस्पेंड किया जाएगा लेकिन हसनगंज सहित आसीवन औरास अजगैन व सोहरामऊ पुलिस   सुधरने का नाम नहीं ले रही।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं