पनकी में जल्द ही बनेगा साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क : कानपुर
पनकी में जल्द ही बनेगा साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क : कानपुर
बिग ब्रेकिंग
कानपुर: पनकी स्थित अपट्रान एस्टेट की 10 हजार वर्गमीटर भूमि पर साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क की निर्माण प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी. पार्क के निर्माण के लिए अपट्रान एस्टेट के भवन को तोडऩे का कार्य ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसका भवन बनकर तैयार होने के बाद उप्र इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन प्रबंधन साफ्टवेयर टेक्नोलाजी से संबंधित मूलभूत सुविधाएं विकसित करेगा.
भवन को साफ्टवेयर टेक्टनोलाजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआइ) को हस्तांतरित किया जाना है. साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क के शुरू होने से पांच सौ से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सकता है. योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार राज्य में बड़े पैमाने पर साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्कों की स्थापना कराना चाहती है, ताकि कंप्यूटर साइंस से बीटेक और एमटेक करने वाले युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके. और साथ ही सीखकर वे अपनी कंपनी खोल सकें. ताकि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा किया जा सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन प्रबंधन को पनकी स्थित अपट्रान एस्टेट की भूमि पर साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क की स्थापना के लिए तीन साल पहले ही दिया गया था. लेकिन उप्र इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन प्रबंधन को जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया और भवन तोडऩे के लिए संस्था के चयन करने में ही तीन साल का समय लग गया. चयन प्रक्रिया में आ रही रुकावटों को दूर करते हुए भवन तोडऩे का कार्य ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को दिया गया. ऑर्डर मिलने के बाद इस विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है.
उप्र इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन प्रबंधन के अनुसार साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क के नए भवन निर्माण के लिए जल्द ही कंपनी का चयन कर लिया जाएगा. और जल्द ही साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखवाने की तैयारी है.
रिपोर्ट : अनिकेत शर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं