Breaking News

छत्तीसगढ़ में जुलूस पर चढ़ाई कार:गांजे से भरी गाड़ी ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचला; 1 की मौत, 26 घायल

छत्तीसगढ़ में जुलूस पर चढ़ाई कार:गांजे से भरी गाड़ी ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचला; 1 की मौत, 26 घायल

बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। जुलूस में शामिल करीब 150 लोग दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे। कार की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जशपुर के पत्थलगांव में हुई। इस घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस कार में गांजा भरा हुआ था।

जशपुर के पत्थलगांव में शुक्रवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास यह हादसा हुआ। उस वक्त 7 दुर्गा पंडालों की मूर्तियों को विसर्जन के लिए लोग नदी तट पर ले जा रहे थे। बाजार के बीच पीछे से आई कार ने जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। कार की टक्कर से गौरव अग्रवाल (21) नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बैंड बजा रहे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

100 किमी से ऊपर की रफ्तार से दौड़ रही थी कार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की स्पीड 100 से 120 की रही होगी और उसने सीधे लोगों को ठोकर मार दी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी गांजा तस्करी करने वाले लोग हैं। उन्होंने ही दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगों को टक्कर मारी है।

हादसे के बाद गुमला-कटनी हाइवे जाम

लोगों ने घटना के विरोध में पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया। इसके अलावा गुमला-कटनी नेशनल हाइवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस ने एक ASI पर गांजा तस्करी कराने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी कार सवार ASI के साथ ही मिलकर गांजा तस्करी करने की फिराक में था। इसलिए हम ASI के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, कार में आग लगाई

घटना के बाद आस-पास की भीड़ ने पीछा कर कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा से पकड़ा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने टक्कर मारने वाली कार को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ से छुड़ाया है। उसे भीड़ से बचाने के लिए पुलिस रायगढ़ जिले के कापू थाना लेकर गई है। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

लोगों के गुस्से की जानकारी मिलने पर पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कार में कितना गांजा भरा हुआ था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

कलेक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील

घटना को लेकर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


रिपोर्ट :- राम जी, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं