बीटीसी छात्र व महिला ने जान दी : उन्नाव
बीटीसी छात्र व महिला ने जान दी : उन्नाव
ब्रेकिंग न्यूज
सफीपुर/पुरवा। सफीपुर व पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीटीसी छात्र व महिला ने जान दे दी। दोनों के शव फंदे से लटके मिले। छात्र दशहरा मेला देखने की बात कह शुक्रवार शाम घर से निकला था। शनिवार सुबह गांव के बाहर पेड़ से शव लटका मिलने पर कोहराम मच गया। पिता के अनुसार बीटीसी की पढ़ाई के दौरान दो साल से मानसिक बीमार चल रहा था। पुलिस जांच कर रही है।
देवगन निवासी संदीप रैदास (26) पुत्र बच्चू लाल शुक्रवार शाम घर से मेला देखने के लिए सकहन सराय गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुबह लोगों ने गांव के बाहर एक आम के बाग में उसका शव फंदे से लटका देख परिजनों को जानकारी दी। शव के पास पहुंचे परिजन बेहाल हो गए। पिता बच्चूलाल ने बताया कि मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। बीटीसी की पढ़ाई के दौरान दो वर्ष पूर्व मानसिक बीमार हो गया था। किसी तरह पिछले वर्ष शिक्षा पूरी की थी। तब से घर पर ही रह रहा था। शुक्रवार शाम वह मेला देखने की बात कह घर से निकल गया और गांव के बाहर जाकर फांसी लगा ली। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि पिता बच्चूलाल ने आत्महत्या की तहरीर दी है। बेटे की मौत से मां प्रेमादेवी, भाई विजय, सुरेंद्र, संदीप, बबलू, दीपक का रोकर बुरा हाल है ।
रिपोर्ट :- अमिता त्रिवेदी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं