जुलूस निकालने पर रोक 100 से ज्यादा की भीड़ हुई तो होगी कार्रवाई, जानिए नई गाइडलाइन्स : डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार
जुलूस निकालने पर रोक 100 से ज्यादा की भीड़ हुई तो होगी कार्रवाई, जानिए नई गाइडलाइन्स : डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर जुलूस निकालने पर रोक 100 से ज्यादा की भीड़ हुई तो होगी कार्रवाई। जानिए नई गाइडलाइन्स डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने कहा कि बंद स्थानों पर होने वाले आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी जो पिछले बार 50 तक सीमित थी 100 से ज्यादा भीड़ एकत्र करने पर कार्रवाई की जाएगी।आने वाले त्योहारों को देखते हुए सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरि समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक की कहा गया कि कोरोना की तीसरी लहर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके चलते त्योहार पूरी एहतियात के साथ मनाएं आकाश कुलहरि ने कहा कि छोटा बच्चा घर से निकलता है तो घरों की सजावट देखकर ही खुश हो जाता है इसलिए जुलूस आदि निकालने की कोई जरूरत नहीं है। एक दो साल भीड़ नहीं जुटेगी तो परंपरा खत्म नहीं हो जाएगी।
बैठक में टोल फ्री नंबर 18001805159 भी जारी किया गया कहा गया कि त्योहारों पर लाइट पेयजल गंदगी स्ट्रीट लाइट आदि से संबधित समस्याएं इस नंबर पर बता सकते हैं। लोगों की शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। आयोजनों में अधिकतम 100 लोग होंगे शामिल।
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने कहा कि बंद स्थानों पर होने वाले आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी। जो पिछले बार 50 तक सीमित थी 100 से ज्यादा भीड़ एकत्र करने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि त्योहार पूरी खुशी से मनाइये लेकिन कोरोना की आशंका को जेहन में जरूर रखे। बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, केस्को व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आयोजनों की अनुमति के लिए हेल्पडेस्क
त्योहार में किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए अनुमति लेनी है तो इसके लिए पुलिस लाइन में जल्द ही हेल्पलाइन डेस्क गठित की जाएगी। यहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। ऐसे में किसी को एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि सभी प्रकार की दुकानों जैसे सब्जी फल आदि के लिए समय तय कर दिया जाएगा ताकि बाजारों में एक समय में भीड़ व जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं