Breaking News

जमकर चल रही सट्टेबाजी व जुएं बाजी, प्रशासन मौन : गंगाघाट, उन्नाव

जमकर चल रही सट्टेबाजी व जुएं बाजी, प्रशासन मौन : गंगाघाट, उन्नाव

शुक्लागंज न्यूज़

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में जमकर हो रहा सट्टे का कारोबार व सज रही जुएं की फड़ें


सट्टा संचालक धाक जमाकर लिखवा रहे सट्टा व फड़ों पर हो रहा जुआं।

आईपीएल में सट्टे का माध्यम बना मोबाइल फोन, नगर के सैकड़ो युवाओं को ले रहा अपनी आगोश में।


मोबाइल फोन के माध्यम से लग रहा नम्बरों पर सट्टा, कई स्थानों पर जमावड़ा लगाकर सट्टा संचालक लिखवा रहे सट्टा।

नगर के कंचन नगर, छह खम्भा, बालूघाट के सीताराम कालोनी, बिंदा नगर क्षेत्र में, पश्चिमी चौकी क्षेत्र में, गांधी नगर निषाद मार्केट वाली गली में, सर्वोदय नगर व कंचन नगर की गौरव गेस्ट हाउस वाली गली में धड़ल्ले से हो रहा कारोबार।

खास बात यह कि पुलिस को सभी ठिकानों का है पता, गश्त के नाम पर हो रही खानापूर्ति, आईपीएल के सीजन में खुलेआम लिखा जा रहा है सट्टा, वहीं कई जगह सज रही जुएं की फड़।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं