Breaking News

जल्द खुलेंगे बंद 40 टेनरियां, 2000 व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार : कानपुर

जल्द खुलेंगे बंद 40 टेनरियां, 2000 व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार : कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर: जल्द खुलेंगी बंद 40 टेनरियां, दो हजार को मिलेगा रोजगार, पीसीबी ने शासन को भेजा पत्रबोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर के अनुसार, बाकी टेनरियों को खोलने का पत्र शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही उनका आदेश आ जाएगा। एक टेनरी में लगभग 50 लोगों को काम मिलता है। इस तरह दो हजार लोगों को रोजगार मिल जाएगा।मानक से अधिक प्रदूषित पानी छोड़ने के कारण कई महीने से बंद 40 टेनरियों को खोलने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय इकाई ने शासन को पत्र भेजा है। बोर्ड ने इन पर जुर्माना लगाया था और बंदी का आदेश भी जारी किया था।इन टेनरियों के खुलने से लगभग दो हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। करीब छह महीने पहले 95 टेनरियों को बोर्ड की तरफ से बंद कराया गया था। जांच में पता चला था कि ट्रीटमेंट प्लांट से अतिरिक्त प्रदूषित पानी सीधे गंगा में गिर रहा है।एक महीने पहले 55 टेनरियों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया था। बाकी ने उस समय जुर्माने की राशि जमा नहीं की थी, इसी वजह से उनको बंद रखा गया। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर के अनुसार, बाकी टेनरियों को खोलने का पत्र शासन को भेज दिया गया है।जल्द ही उनका आदेश आ जाएगा। एक टेनरी में लगभग 50 लोगों को काम मिलता है। इस तरह दो हजार लोगों को रोजगार मिल जाएगा। इस बीच महानगर आई नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा की टीम ने गंगा जल का सैंपल भी लिया।


जिसे जांच के लिए लखनऊ में क्लीन गंगा की लैब में भेजा गया है। मिशन की तरफ से तय किया गया है कि गंगा की निगरानी के लिए लगातार महानगर में एक टीम आती रहेगी। जो टेनरियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी, गंगा की स्थिति की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजेगी।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं