कानपुर जनवरी में चालू होगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लोकार्पण
कानपुर जनवरी में चालू होगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लोकार्पण
ब्रेकिंग न्यूज
जिलाधिकारी ने बताया कि टर्मिनल का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट से एनएच-2 कानपुर-प्रयागराज हाईवे को जोड़ती फोरलेन सड़क बनाने के लिए 53 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। इनमें से 25 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। शहरवासियों को नए साल में इलेक्ट्रिक बस मेट्रो ट्रेन के साथ एयरपोर्ट टर्मिनल की सेवाओं का लाभ मिल सकता है। जनवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये इन तीनों विकास कार्यों का लोकार्पण कराने की योजना है।
जिला प्रशासन इसी संभावित समय के हिसाब से तैयारियों में जुटा है। मेट्रो ट्रेन और इलेक्ट्रिक बसों के लिए तो पहले से ही तैयारी चल रही है। अब एयरपोर्ट टर्मिनल का काम 15 नवंबर तक खत्म करने की डेडलाइन तय की गई है। शुभारंभ की संभावित तारीख पहली जनवरी है। टर्मिनल का काम अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव और निदेशक रहे विशाख जी की निगरानी में चल रहा था। अब ये कानपुर के जिलाधिकारी हैं, इसलिए इस टर्मिनल की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी इन्हें ही दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि टर्मिनल का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट से एनएच-2 कानपुर-प्रयागराज हाईवे को जोड़ती फोरलेन सड़क बनाने के लिए 53 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। इनमें से 25 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
पौने तीन किलोमीटर की सड़क के लिए लगभग 40 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो गया है, शेष अधिग्रहण इस माह के अंत तक कराने के लिए एडीएम भूअध्याप्ति को निर्देशित किया गया है। रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेने की कवायद चल रही है। नया टर्मिनल चालू होते ही बढ़ेंगी उड़ानें।
नए टर्मिनल के चालू होते ही कानपुर से दूसरे शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी स्पाइस जेट के बाद इंडिगो ने हवाई सेवा शुरू करने का एलान किया है। दरअसल कानपुर से देश के हर प्रमुख शहर के लिए यात्री लोड पर्याप्त है। ऐसे में नया टर्मिनल शुरू होने पर दूसरी विमान कंपनियों के भी कानपुर आने की उम्मीद है।
तीन जहाज खड़े हो सकेंगे
जहां पर हवाई जहाज खड़े होते हैं उसे हैंगर कहते हैं। अभी एयरपोर्ट पर एक ही हैंगर है नई बिल्डिंग बनने के बाद तीन हैंगर हो जाएंगे यानी मुख्य रनवे के अलावा तीन और रनवे होंगे। इससे यहां एक साथ तीन विमान खड़े हो सके सकेंगे वेटिंग रूम में 300 से ज्यादा लोगों की व्यवस्था है।
रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं