नहीं थम रही युवकों की दबंगई, प्रशासन मौन : उन्नाव
नहीं थम रही युवकों की दबंगई, प्रशासन मौन : उन्नाव
ब्रेकिंग न्यूज़ गंगाघाट
कोतवाली क्षेत्र के सहजनी चौराहे पर दबंग युवक ने शराब के पैसे मांगे, न देने पर किया हमला, हमले में पीड़ित युवक को आई गंभीर चोटें सहजनी चौराहे पर पूर्व में ही लूट व बलात्कार के मामले में आरोपित रह चुके दबंग युवक विमल व उसके साथी अंकित ने मजदूरी करके लौट रहे युवक को रोककर शराब पीने के लिए मांगे रुपये।
पीड़ित युवक ने रुपये देने से किया इनकार तो विमल व उसके साथी अंकित ने पीड़ित के साथ की जमकर मारपीट।
पीड़ित ने गंगाघाट कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर की शिकायत।
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं