Breaking News

नर्सिंग होम संचालन को लेकर सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का चल रहा जमकर खेल : नवाबगंज, उन्नाव

नर्सिंग होम संचालन को लेकर सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का चल रहा जमकर खेल : नवाबगंज, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

नवाबगंज। नर्सिंगहोम का संचालन कराने में सीएमओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी जमकर खेल कर रहे हैं। सीएमओ की अनुमति न होने के बाद भी मानकविहीन नर्सिंग होम संचालित कराए जा रहे हैं। जच्चा व बच्चा की मौत के बाद माही अस्पताल संचालक पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच में एक्सपायरी दवाएं मिली थीं। लाइसेंस निरस्त होने के बाद और बिना सीएमओ की अनुमति के एसीएमओ ने नर्सिंगहोम संचालन शुरू करा दिया है।

अजगैन कोतवाली के पीछे संचालित माही नर्सिंगहोम में एक सितंबर को सूबेदारखेड़ा गांव निवासी रामावती की प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। अस्पताल संचालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीएमओ ने नवाबगंज सीएचसी प्रभारी को जांच के लिए भेजा था। जांच में एक्सपायरी दवाएं मिली थीं और उपकरण भी सही नहीं मिले थे। इस पर सीएमओ ने नर्सिंगहोम होम का लाइसेंस रद्द करते हुए बंद करा दिया था। इसी अस्पताल में 25 जुलाई 2020 को प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई थी। अस्पताल संचालक ने बिना महिला चिकित्सक के प्रसव कराया था। तत्कालीन एसीएमओ डॉ. तन्मय कक्कड़ ने जांच की थी। इसमें लापरवाही मिलने पर प्रसव कराने वाले डॉक्टर की डिग्री रद्द करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को रिपोर्ट भेजी थी।

नर्सिंगहोम प्रभारी व एसीएमओ डॉ. ललित कुमार ने कहा कि जांच पूरी हो गई है। रद्द लाइसेंस भी बहाल कर दिया गया है। हालांकि लाइसेंस कब बहाल किया गया, यह पता नहीं। सीएमओ के आदेश पर अस्पताल का संचालन शुरू हुआ है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि मेरी तरफ से कोई अनुमति नहीं है। लाइसेंस निरस्त है तो अस्पताल का संचालन हो ही नहीं सकता। एसीएमओ डॉ. ललित ने मेरा गलत नाम लिया है। अस्पताल किसके कहने पर खुला इसकी भी जांच होगी।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं