Breaking News

सभी मस्जिदों का होगा वक्फ बोर्ड में पंजीकरण,जमीयत उलमा ने संभाली जिम्मेदारी : कानपुर

सभी मस्जिदों का होगा वक्फ बोर्ड में पंजीकरण,जमीयत उलमा ने संभाली जिम्मेदारी : कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर में सभी मस्जिदों का वक्फ बोर्ड में होगा पंजीकरण जमीयत उलमा ने संभाली जिम्मेदारी पूरे महीने जलसे आयोजित कर लोगों को पैगंबर ए इस्लाम की जीवनी से अवगत कराया जाएगा उनकी शिक्षाओं के अनुसार जिंदगी गुजारने की अपील की जाएगी बैठक में कहा गया कि पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां चल रही हैकानपुर जेएनएन जुलूस ए मोहम्मदी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को अभियान व वक्फ बोर्ड में मस्जिदों के पंजीयन को लेकर नगर जमीयत उलमा की बैठक रजबी रोड स्थित जमीयत बिल्डिंग में हुई बैठक में जमीयत के सदस्यों को वक्फ बोर्ड में मस्जिदों का पंजीकरण कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई इसके लिए मस्जिदों के मुतवल्लियों व इमामों का सहयोग भी किया जाएगा उनको वक्फ बोर्ड के फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे फार्म भरने के बाद आगे की कार्रवाई जमीयत उलमा करेगी इसके लिए कमेटी का भी गठन किया गया है बैठक में तय किया गया कि अरबी महीने रबी उल अव्वल को रहमत ए आलम महीने के रूप में मनाया जाए।

पूरे महीने जलसे आयोजित कर लोगों को पैगंबर ए इस्लाम की जीवनी से अवगत कराया जाएगा उनकी शिक्षाओं के अनुसार जिंदगी गुजारने की अपील की जाएगी बैठक में कहा गया कि पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां चल रही है बैठक में निर्णय लिया गया कि वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम शामिल कराने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा बैठक में जमीयत उलमा के नगर अध्यक्ष डा.हलीमुल्लाह खां नगर महासचिव मौलाना अमीन उल हक अब्दुल्लाह, नगर सचिव जुबैर अहमद फारूकी, मौलाना अंसार अहमद, जामऊ मुफ्ती इजहार मुकर्रम, कासमी शारिक नवाब, मास्टर खालिद, कारी गजाली खान आदि रहे।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं