नगरपालिका शाहबाद पर से उठता नगर वासियो का भरोसा : हरदोई
नगरपालिका शाहबाद पर से उठता नगर वासियो का भरोसा : हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
वार्ड नंबर 4 मुहल्ला महुआटोला में बरसों से पुलिया के टूटे हुए पत्थर को आखिरकार मोहल्ला वासियों ने खुद सही करके निकलने की रास्ता बनाई। आपको बताते चलें कि इस पुलिया का पत्थर पिछले कई सालों से टूटा पड़ा हुआ है। न जाने कितने लोग इस में गिर कर चुटहिले हो चुके हैं और कितनी गाड़ियां इस पुलिया में गिर चुकी हैं।
इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका परिषद शाहबाद से की जा चुकी है मगर जिम्मेदार किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं कोई कार्यवाही ना होते देख आखिरकार मोहल्ले के जागरूक नागरिक फरीद, रेहान, फैसल, सलीम, लल्ला आदि ने अपने स्वयं के संसाधनों एवं परिश्रम से पुलिया के ऊपर पत्थर डालकर उसको बराबर किया जिस से निकलने का रास्ता बनाया जा सका।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं