Breaking News

ग्राम पंचायत मटरया का कोटेदार राशन वितरण में कर रहा मनमानी : हसनगंज, उन्नाव

ग्राम पंचायत मटरया का कोटेदार राशन वितरण में कर रहा मनमानी : हसनगंज, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

उन्नाव जिले में हसनगंज तहसील के अंदर आने वाले एक ग्राम पंचायत मटरया का मामला सामने आया है।

जहां पर लोगों ने गांव के कोटेदार कमलेश मौर्य के खिलाफ एसडीएम हसनगंज से शिकायत की।

लोगों का आरोप है कि गांव का कोटेदार राशन वितरण में अपनी मनमानी कर रहा है। व उसने अपने जान पहचान वाले कई लोगों के लिए फर्जी कार्ड भी जारी कर रखे हैं।

ग्राम पंचायत मटरया का पूरा मामला।

ग्राम पंचायत मटरया के लोगों का आरोप है, कोटेदार राशन वितरण में धांधली कर रहा है। इसको लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार खाद्य विभाग अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है।

ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि कोटेदार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज यूनिट के हिसाब से राशन नहीं दिया जाता है। राशन कार्ड में यदि पांच लोग जुड़े हुए हैं तो केवल दो या तीन लोगों का राशन कोटेदार द्वारा दिया जाता है।

दूसरा आरोप यह है कि कोटेदार राशन तोलने में भी हेरा फेरी करता हैं। लोगों को कहना है कई परिवार के मुखिया को कोटेदार ने अन्य कार्ड में जोड़ रखा है।

जिस कारण से उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है और उनका राशन भी नही मिल रहा है। राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बाद राशन कार्ड है ऐसा बोल कर राशन कार्ड अस्वीकृत कर दिया जाता हैं।

लेकिन खाद्य विभाग अधिकारी उनकी कोई बात नहीं सुन रहे हैं व कोटेदार पर कोई कार्यवाही भी नहीं कर रहे हैं।

इस संदर्भ में ग्राम पंचायत मटरया के ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के नेतृत्व में आज हसनगंज में एसडीएम हसनगंज को ज्ञापन देकर जांच कि मांग की वा कोटे को निरस्त कराने की मांग की।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा,हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं