Breaking News

कानपुर शहर में जाम से निजात में गंगा लिंक एक्सप्रेस वे हो सकती है लाइफ लाइन साबित

कानपुर शहर में जाम से निजात में गंगा लिंक एक्सप्रेस वे हो सकती है लाइफ लाइन साबित

बिग ब्रेकिंग

गंगा लिंक एक्सप्रेस वे के लिए एनजीटी केडीए पीडब्ल्यूडी से ली जाएगी। एनओसी बन रहा डीपीआर कानपुर शहर में जाम से निजात के लिए गंगा लिंक एक्सप्रेस वे लाइफ लाइन साबित हो सकती है। नए अलाइनमेंट की रूपरेखा बनाने के साथ वीआइपी रोड से भी जोड़ने के लिए फिजीबिलिटी देखी जा रही है।

कानपुर जेएनएन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 31 किमी लंबे गंगा लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने पर सहमति मिलने के बाद अब जल्द ही उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति की बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होगी। इसमें विभिन्न विभागों से प्रोजेक्ट के लिए एनओसी लेने  पर चर्चा की जाएगी।

इसके संशोधित अलाइनमेंट की रूपरेखा भी बनेगी और यह देखा जाएगा कि इसे कहां से वीआइपी रोड से जोड़ा जा सकता है। इसका निर्माण कैसे किया जाए कि गंगा का कम से कम भाग इसके उपयोग में आए। गंगा लिंक एक्सप्रेस वे इस शहर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा क्योंकि शहर के लोगों को अभी जगह - जगह जाम से जूझना पड़ता है।

उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव और मंत्रालय के अपर सचिव के बीच बैठक में प्रोजेक्ट के वित्त पोषण और डीपीआर बनवाने को लेकर बनी सहमति के बाद अब मंडलायुक्त की कोशिश है कि उनके स्तर से जो भी कार्य होने हैं, वे तेजी से हों फोर लेन एक्सप्रेस वे सिंगल पिलर पर बनना है और पीडब्ल्यूडी नगर निगम की सड़कों पर ही बनेगा।

इसके साथ ही इसके पिलर गंगा में भी होंगे प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन बाढ़ नियंत्रण आयोग नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी केडीए पीडब्ल्यूडी दलहन अनुसंधान संस्थान सिंचाई विभाग से एनओसी ली जाएगी। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी क्योंकि अपर सचिव ने प्रोजेक्ट पर सहमति देने के साथ ही यह भी कहा है कि संबंधित विभागों से जो भी एनओसी लेनी है वह स्थानीय प्रशासन ही लेकर देगा।

साथ ही गंगा में इसके दायरे को भी कम करना है ऐसे में नए सिरे से भी सर्वे किया जाएगा इस एक्सप्रेस वे के बनने से नौबस्ता विजय नगर पनकी रतनलाल नगर आदि इलाकों के लोग चाहे गंगा बैराज जाना हो या घंटाघर और मालरोड आसानी से चले जाएंगे।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं