किसानों का शोषण कर रही हैं भाजपा सरकार : विनय कोरी
किसानों का शोषण कर रही हैं भाजपा सरकार : विनय कोरी
ब्रेकिंग न्यूज
भारी वर्षा होने के कारण हुए फसली नुकसान के मुवाबजा के सम्बंध में उप जिलाधिकारी बिल्हौर को विनय कोरी ने दिया है ज्ञपन और माँग की है की विगत दिनों में पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई है जिस कारण किसानों की फासले पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं और उनको भारी मात्रा में नुकसान हुआ है जिस कारण से उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति को नुकसान हो रहा है साथ ही उनके परिजनों का पालन पोषण करने में भी बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही ।
उपरोक्त को देखते हुए आप से सदर अनुरोध है कि अपने स्तर से जिन भी किसानों का भारी नुकसान हुआ है उनके ऊपर सहानभूति रखते हुए उनको उचित मुवाबजा उत्तर प्रदेश सरकार की दिलाने की कृपा करें साथ मे इमामुद्दीन, रोहित यादव नेता ,अजय यादव प्रांशु कटियार, जीतू यादव,दीप सिंह, सौरभ पाल, लकी,राजकरण,सुभम,अतुल सुमित निखिल, आलोक ,अंबुज, आयुष, अभिषेक अमित अभिराज धर्मवीर सत्यम अनुराग अभिराज ,बड़े विशाल कटिहार ,पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- आनन्द तिवारी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं