नशे में दौड़ी पुलिस वाले साहब की गाड़ी, प्रशासन पता करे यह नशा है शराब या वर्दी का : कानपुर
नशे में दौड़ी पुलिस वाले साहब की गाड़ी, प्रशासन पता करे यह नशा है शराब या वर्दी का : कानपुर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर नशे में धुत सिपाही ने दौड़ा दी जीप दुकानदारों को उड़ाया, बाल-बाल बचे। कानपुर में अनवरगंज थाने की जीप बेलगाम होकर बीच सड़क दौड़ी जीप ने ठेले वाले को उड़ाने के साथ ही फुटपाथ पर लगी कई दुकानों को रौंद दिया।
दुकानदारों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। थाने की जीप चला रहे नशे में धुत सिपाही की हरकत से कई दुकानदार बाल-बाल बच गए और हजारों का नुकसान हो गया।
अनवरगंज थाना प्रभारी गंगाधर सिंह ने बताया कि थाने की जीप चलाने वाले सिपाही गिरीश चंद्र यादव से हादसा हुआ है नशे में धुत होने की आशंका पर उनका मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है मेडिकल में शराब और जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ठेले वाले के साथ ही जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है सभी की भरपाई भी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने नशे में धुत सिपाही पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए डीसीपी ईस्ट को आदेश दिया है। इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। आक्रोशित व्यापारियों ने सिपाही से नुकसान की भरपाई के साथ ही कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर,कानपुर नगर
कोई टिप्पणी नहीं