Breaking News

कृषि अधिकारी ने बंटवाई ई-पास से खाद : सफीपुर, उन्नाव

कृषि अधिकारी ने बंटवाई ई-पास से खाद : सफीपुर, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

सफीपुर में खाद दुकान में ई-पॉस से हो रहे वितरण का जायजा लेते जिला कृषि अधिकारी

उन्नाव। ई-पॉस से खाद वितरण में सर्वर का रोड़ा बताकर मैनुअल बिक्री करने के मामलों की जांच करने जिला कृषि अधिकारी क्षेत्र में निकले। उन्होंने सफीपुर व बांगरमऊ की कई खाद की दुकानों पर खुद ही अपने सामने किसानों का ई-पॉस पर अंगूठा लगवाकर खाद वितरण कराया।

सर्वर न आने का बहाना बनाकर कुछ निजी दुकानदार ई-पॉस के स्थान पर रजिस्टर में नाम, पता व आधार कार्ड संख्या दर्ज करके खाद वितरण कर रहे हैं। अमर उजाला ने बुधवार के अंक में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने इसका संज्ञान लिया और क्षेत्र में जाकर निजी दुकानों पर वितरण का जायजा लिया। उन्होंने सफीपुर व बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की 10 से अधिक दुकानों पर जाकर चेकिंग की। इस दौरान कई दुकानों पर खाद वितरण होता मिला। इस दौरान ई-पॉस से अपने सामने ही किसानों को खाद दिलवाई। उन्होंने बताया कि जितनी भी दुकानों में जांच की है वहां पर मशीन से ही वितरण होता मिला है। कुछ दुकानों पर थोड़ी देर के लिए सर्वर गड़बड़ाया था लेकिन कुछ ही समय में ठीक भी हो गया था। दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि ई-पास से ही खाद वितरण करें। यदि कहीं दिक्कत आए तो विभागीय कर्मचारियों को जानकारी दें। यदि बिना ई-पास के खाद वितरित की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने खाद लेने पहुंचे किसानों से भी बात की। उन्होंने किसानों से अपील की कि निर्धारित मूल्य पर उर्वरक (खाद) खरीदें। विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि यदि बढ़े रेट पर उर्वरक बेेचा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों से कहा कि रसीद प्राप्त करते समय बोरे पर अंकित मूल्य एवं ई-पास मशीन से निकली रसीद पर दर्ज मूल्य का मिलान कर लें। फुटकर उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर खाद क्रय करने के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्योरा स्टाक व बिक्री रजिस्टर बनाकर उसमें दर्ज करेें। रजिस्टर में किसानों के नाम, पता, आधार नंबर, क्षेत्रफल तथा मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे। इसका समय, समय पर औचक सत्यापन भी कराया जाएगा।

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि रबी सीजन में 32500 मीट्रिक टन डीएपी उपयोग का लक्ष्य है। अक्तूबर में 7893 एमटी की खपत होती है। इसके सापेक्ष विभाग के पास अभी भी 52 एमटी डीएपी उपलब्ध है। खाद की मांग नवंबर में ज्यादा होती है। इसके लिए डीएम ने 5200 मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद की मांग का पत्र शासन को भेजा है। उम्मीद है कि नवंबर के पहले सप्ताह में खाद मिल जाएगी। डीएपी का रेट 1200 प्रति बोरी है। यदि कोई दुकानदार या साधन सहकारी समिति का सचिव अधिक पैसे लेता है तो इसकी शिकायत करें। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा,हेड क्राइम रिपोर्टर, उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं