Breaking News

सड़क हादसों में ट्रैक्टर चालक समेत दो की मौत : बांगरमऊ, उन्नाव

सड़क हादसों में ट्रैक्टर चालक समेत दो की मौत : बांगरमऊ, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

बांगरमऊ। सड़क दुर्घटनाओं में ट्रैक्टर चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक एजेंसी से नया ट्रैक्टर लेकर लखनऊ से झींझक कानपुर देहात जा रहा था। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सीतापुर के थाना अटरिया के ग्राम ऐठापुर निवासी गुड्डू कुमार (26) लखनऊ नादरगंज स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी में चालक था। बुधवार भोर पहर एजेंसी से आठ अन्य ट्रैक्टरों के साथ कानपुर देहात के कस्बा झींझक स्थित एजेंसी में ट्रैक्टर छोड़ने जा रहा था। कतार में चल रहे ट्रैक्टरों ने गुड्डू का ट्रैक्टर सबसे पीछे था। क्षेत्र के गंगा नदी पुल के पहले पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रैैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे ट्रैक्टर को लेकर जा रहे चचेरे भाई रजनीश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे गुड्डू को बाहर निकलकर सीएचसी पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गुड्डू की मौत से उसकी पत्नी मीनू का रोकर बुरा हाल रहा। पति की मौत के बाद उसे एक साल के बेटे रितेश की परवरिश की चिंता सता रही है। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।

मौरावा के शिवला मजरे गुलरिहा निवासी गंगादीन (26) बुधवार दोपहर घर से घरेलू सामान लेने के लिए पैदल भैयाखेड़ा जा रहा था। मौरावां-गुरुबक्सगंज मार्ग पर गुलरिहा नहर पुलिया के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह उछलकर सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग निकला। हादसे की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी शशी व दो बच्चे बिलख उठे। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा,हेड क्राइम रिपोर्टर, उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं