Breaking News

बाढ़ के पानी में उतराता मिला लापता बच्चे का शव : फतेहपुर चौरासी, उन्नाव

बाढ़ के पानी में उतराता मिला लापता बच्चे का शव : फतेहपुर चौरासी, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

फतेहपुर चौरासी। बीते दिन खेल-खेल में घर के बाहर पानी की धारा में बह गया बच्चा। दूसरे तीसरे दिन बच्चे का शव पानी में उतराता मिला घर से कुछ दूरी पर शव शाम को देखकर बदहवास हुए स्वजन। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव जा जा मऊ एहतमाली के मजरा सरिया सलेमपुर निवासी जो दुलारे का 6 वर्षीय बेटा अनिकेत बीते मंगलवार शाम घर के पास खेल रहा था। इसके बाद जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो सौजन्य ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका बुधवार को उसका शव घर से करीब 300 मीटर दूर एक खंती में उतराता देखा गया शव उसकी खबर स्वजन को दी गई देखकर स्वजन में हाहाकार मच गया ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गंगा के पानी में बहकर व खंती में चला गया था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था एस ओ सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर, उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं