Breaking News

चकबंदी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को घायल कर लूट : बांगरमऊ, उन्नाव

चकबंदी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को घायल कर लूट : बांगरमऊ, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

लुटेरों के हमले से घायल चकबंदी कर्मचारी शत्रुघन

बांगरमऊ। चकबंदी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर ऑटो सवार चार लोगों ने नगदी, मोबाइल, सरकारी अभिलेख व चकबंदी कार्यालय की चाबी का गुच्छा लूट लिया। हमलावर लहूलुहान हालत में उसे छोड़कर भाग निकले। पुलिस जांच कर रही है।

नगर के विद्युत उपकेंद्र के पास हरदोई-बिल्हौर बाईपास मार्ग निवासी शत्रुघ्न ग्राम मटुकरी में चकबंदी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात है। बुधवार देर रात किसी से मिलकर वह घर लौट रहा था। क्रय-विक्रय समिति के सामने उसे एक ऑटो खड़ा दिखा। ऑटो में पहले से चार लोग बैठे थे। शत्रुघ्न ने पावर हाउस चलने की बात कही और ऑटो में बैठ गया। बाईपास मार्ग पर घर के सामने उसने ऑटो रोकने के लिए कहा। रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर चालक ने ऑटो रोका और शत्रुघ्न को नीचे उतरने के लिए कहा। ऑटो से उतरते ही चालक समेत चारों लोगों ने उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी। विरोध करने पर लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उसे बेहोश देख जेब से पांच हजार की नगदी, एक कीपैड मोबाइल, चकबंदी कार्यालय के चाबी का गुच्छा व कुछ सरकारी अभिलेख छीनकर बिल्हौर की ओर ऑटो समेत भाग निकले। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू की गई है।


रिपोर्ट : अनुराग, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं