एक बैंक ऐसा, जहां नहीं है पैसा : उन्नाव
एक बैंक ऐसा, जहां नहीं है पैसा : उन्नाव
ब्रेकिंग न्यूज़
बैंक ऑफ इंडिया की आटा बंथरा ब्रांच की हालत ऐसी है कि यहा पैसे निकालने के लिए लोगो की भीड़ जमा है, पर बैंक में पैसा ही नही है।
यहा पर भारी तादाद में लोग बैठे है पर बैंक में पैसा ही नही अगर बैंक में पैसा थोड़ा बहुत है तो बैंक के कर्मचारी अपने खास मिलने जुलने वाले लोगो को ही दे रहे है।वहां मौजूद जनता के लोगों ने बताया कि 11 बज चुका है पर बैंक में अभी तक कोई पैसे का लेनदेन नही हुआ।
कैसी व्यवस्था है इस सरकार की और बैंककर्मियों की ?
जनता त्रस्त - कर्मचारी मस्त
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं