Breaking News

नवरात्रि के अवसर पर भव्य सजा मां का दरबार : शुक्लागंज, उन्नाव

नवरात्रि के अवसर पर भव्य सजा मां का दरबार : शुक्लागंज, उन्नाव

शुक्लागंज न्यूज़।

राजधानी मार्ग स्थित श्री दुर्गा मंदिर में माता रानी के दरबार तक पहुंचने के लिए भक्तों को ना मास्क लगाने की व साथ ही शारीरिक दूरी के निर्देश के न ही पालन करने की आवश्यकता है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि माता रानी के दर्शन के लिए सुबह 5:00 बजे से ही पट खोल दिए जाएंगे, जो रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे।

इसी तरह अंबिकापुरम में स्थित श्री दुर्गा मंदिर महेश मार्ग स्थित सिद्धिदात्री देवी मंदिर कंचन नगर स्थित कंचना माई मंदिर बबुनी रोड में स्थित राधाकृष्ण दुर्गा मंदिर के साफ-सफाई के साथ माता रानी के दरबार सजा दिए गए हैं।

साथ ही भक्त भारी से भारी भीड़ में लाइन लगाकर मंदिर के अंदर जाने का प्रयास करते हैं। सारे भक्त बड़े श्रद्धा और भाव से मंदिर में माता रानी के दर्शन करने के लिए जाते हैं।

वहीं पर रोड पर पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई चमचमा रही है। भक्तों का मानना है कि यहां पर सारी मनोकामना पूरी होती हैं। जय माता दी के नारों से और भक्ति गीतों से मंदिर गूंजता रहता है।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं