कानपुर नवंबर से चलने लगेंगी इलेक्ट्रिक बसें रूट तय : कानपुर
कानपुर नवंबर से चलने लगेंगी इलेक्ट्रिक बसें रूट तय : कानपुर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर नवंबर से चलने लगेंगी इलेक्ट्रिक बसें रूट तय किराया 10 किमी का 18 रुपये सिटी बस सेवा
के एआरएम जुनैद अहमद अंसारी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ही इलेक्ट्रिक बसें शहर आएंगी इनको चलाने का रूट तय किया जा चुका है सिटी ट्रांसपोर्ट के तौर पर हर रूट पर प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बसें नवंबर से दौड़ सकती हैं कानपुर को मिलीं 100 बसो में 10 लखनऊ पहुंच चुकी हैं जब तक अहिरवां में चार्जिंग स्टेशन तैयार होगा तब तक सभी 100 बसें लखनऊ से कानपुर आ जाएंगी इस बीच सिटी बस सेवा प्रबंधन ने बसों का रूट तय कर दिया है इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी अभी चल रहीं सीएनजी बसों के बराबर होगा। यानी 10 किमी तक की यात्रा करने पर 18 रुपये देने होंगे एक किलोमीटर का 1.76 रुपये की दर से किराया वसूला जाएगा सिटी बस सेवा के एआरएम जुनैद अहमद अंसारी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ही इलेक्ट्रिक बसें शहर आएंगी इनको चलाने का रूट तय किया जा चुका है इन रूटों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
चकेरी मोड़ से आईआईटी ये होंगे स्टॉपेज चकेरी रामादेवी पीएसी मोड़ पैराशूट टाटमिल जरीब चौकी गोल चौराहा रावतपुर गुरुदेव कल्याणपुर आईआईटी
चकेरी फूलबाग से आईआईटी नानकारी स्टॉपेज चकेरी रामादेवी टाटमिल घंटाघर बड़ा चौराहा लाल इमली मोतीझील गेट हैलट गोल चौराहा गुरुदेव विश्वविद्यालय आईआईटी नानकारी।
चकेरी से रावतपुर मंधना स्टॉपेज चकेरी रामादेवी पीएसी मोड़, पैराशूट टाटमिल जरीब चौकी गोल चौराहा, रावतपुर गुरुदेव कल्याणपुर आईआईटी नारामऊ मंधनाचकेरी से सिद्धनाथ घाट बिठूर स्टॉपेज चकेरी रामादेवी जाजमऊ, सिद्धनाथ घाट सर्किट हाउस फूलबाग बड़ा चौराहा चुन्नीगंज छह बंगलिया तिलक नगर कंपनी बाग नवाबगंज चिड़ियाघर आशाराम आश्रम सिंहपुर बिठूर
चकेरी से घंटाघर यशोदा नगर स्टॉपेज चकेरी रामादेवी पीएसी मोड़ पैराशूट टाटमिल बाकरगंज किदवई नगर यशोदा नगर बाईपास यशोदा नगर बस स्टॉप
चकेरी से फूलबाग गुरुदेव रावतपुर स्टॉपेज चकेरी रामादेवी पीएसी मोड़ पैराशूट टाटमिल घंटाघर फूलबाग बड़ा चौराहा चुन्नीगंज छह बंगलिया तिलक नगर कंपनी बाग नवाबगंज चिड़ियाघर केसा कालोनी गुरुदेव रावतपुर
चकेरी से घंटाघर पनकी मंदिर कल्याणपुर स्टॉपेज चकेरी रामादेवी पीएसी मोड़ पैराशूट टाटमिल जरीब चौकी गोल चौराहा रावतपुर गुरुदेव कल्याणपुर मिर्जापुर लोधेश्वर पनकी मंदिर
चकेरी से घंटाघर बड़ा चौराहा स्टॉपेज चकेरी रामादेवी पीएसी मोड़ पैराशूट टाटमिल घंटाघर बड़ा चौराहा किदवई नगर बारादेवी गोविंदनगर जेके मंदिर हैलट मोतीझील बकरमंडी चुन्नीगंज लाल इमली परेड बड़ा चौराहा
नवंबर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने लगेगा अभी तारीख तय नहीं की गई है चार्जिंग स्टेशन के पूरा होने का इंतजार है पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद 10 बसें कानपुर को मिली हैं लेकिन अभी कानपुर आई नहीं हैं अनिल अग्रवाल एमडी सिटी बस सेवा।
रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं