Breaking News

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए करना होगा इंतजार सामने आई एक नई बाधा

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए करना होगा इंतजार सामने आई एक नई बाधा

ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण लोन लेकर किया जाएगा एनएचआई निर्माण करने वाली एजेंसी को सिर्फ 40 फीसद ही धन उपलब्ध करायेगी बाकि धन कंपनी को बैंक से लोन लेना होगा इस एक्सप्रेस वे से मात्र 45 मिनट में ही कानपुर से लखनऊ पहुंच जाएंगे कानपुर जेएनएन लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में इन दिनों एक नई बाधा सामने आई है।

अब निर्माण कंपनी को एक्सप्रेस वे बनाने के लिए बैंक से लोन लेकर आगे का काम करना होगा ऐसा इसलिए क्याेंकि एनएचएआइ निर्माण करने वाली एजेंसी को सिर्फ 40 फीसद ही कम्पनी को धन उपलब्ध करायेगी बाकि धन कंपनी को बैंक से लोन लेना होगा। अब लोन मिलने के बाद ही एक्सप्रेस वे का काम शुरू होगा। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे छह लेन का बनाया जाएगा लेकिन इसकी डिजाइन आठ लेन के हिसाब से तैयार की गई है।

इसका निर्माण कानपुर सीमा से सटे उन्नाव से लखनऊ के शहीद पथ तक होना है। इस एक्सप्रेस वे से लखनऊ आना व जाना आसान हो जाएगा। अभी तक इस रास्ते में एक से डेढ़ घंटे तक लग जाते हैं। लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इस एक्सप्रेस वे से मात्र 45 मिनट में ही कानपुर से लखनऊ पहुंच जाएंगे।

वहीं कानपुर में बनने वाले आउटर रिंग को भी एक्सप्रेस वे से जोड़ दिया जाएगा ताकि हमीरपुर सागर में रमईपुर से रूमा होते हुये रिंग रोड से उन्नाव के पास एक्सप्रेस वे को जोड़ा जाएगा। इससे वाहन सवार बिना जाम में फंसे आराम से जा सकेंगे अभी तक हमीरपुर सागर हाईवे से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को नौबस्ता स्थित जाम में फंसना पड़ता है।

इसके बाद चकेरी भौंती एलिवेटेड रोड की रैंप में चढ़कर लखनऊ की तरफ जा रहे हैं। इस रास्ते से लखनऊ तक पहुंचने में दो घंटे तक का समय लग जाता है। एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 20 अक्टूबर तक एनएचएआइ की ओर से टेंडर आमंत्रित किये गये हैं। इनका ये है कहना एनएचएआइ लखनऊ के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि एक्सप्रेस वे का निर्माण हाईब्रिड मोड में होगा।

इसमें 40 फीसद धन आठ किस्तों में निर्माण एजेंसी को दिया जाएगा उन्होंने 60 फीसद धन बैंक से लोन लेना होगा लोन के कागज पूरे और धन राशि मिलने के बाद ही कंपनी निर्माण शुरू कर पाएगी।


रिपोर्ट :-  आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं