पिटाई से वृद्ध की मौत, गांव में तनाव : अजगैन, उन्नाव
पिटाई से वृद्ध की मौत, गांव में तनाव : अजगैन, उन्नाव
ब्रेकिंग न्यूज
अजगैन। झुरियाखेड़ा गांव में रविवार को करवा चौथ पूजा के दौरान टोकाटाकी व कमेंटबाजी में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। पड़ोसी ने परिजनाें के साथ मिलकर वृद्ध को जमकर पीटा। गंभीर हालत में वृद्ध को जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया गया था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से गांव में तनाव देख पुलिस बल तैनात किया गया है। मारपीट की धारा में दर्ज रिपोर्ट को पुलिस ने गैरइरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया है।
राधेलाल (60) राजपूत बचपन से ही मिश्रीगंज में रहने वाली बहन राजरानी पत्नी भगवानदीन के घर में रहकर पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। मृतक की भांजी जमुना के अनुसार एक माह पूर्व मोबाइल को लेकर पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र, सुजीत व सुधीर से विवाद हुआ था। तब से वह मामा राधेलाल से खुन्नस मानने लगे थे। रविवार रात करवा चौथ की पूजा करने के लिए घर की महिलाएं छत पर पहुंची। इसी बीच वीरेंद्र पक्ष ने महिलाओं पर कमेंट किया। राधेलाल के मना करने पर गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। सभी ने राधेलाल को डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राधेलाल की मौत हो गई।
रात में ही पुलिस ने भांजी जमुना की तहरीर पर सभी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को राधेलाल की मौत की सूचना पर गांव में आक्रोश फैल गया। एहतियात के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी प्रेमनारायण ने बताया कि गैरइरादतन हत्या की धारा में मामला तरमीम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर, उन्नाव
कोई टिप्पणी नहीं