Breaking News

राशन की दुकान पर कोटेदार दिखा रहे जादू, देखना हो तो आये हरदोई

 

राशन की दुकान पर कोटेदार दिखा रहे जादू, देखना हो तो आये हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

हरदोई ।आइए दिखाते है जादू, 30 किग्रा राशन हो जाता 26 किलो जी हाँ आपको दिखाते है। गरीब के राशन पर कोटेदार लगा रहा सेंध।


आपको बताते चले बात कर रहे हैं जेल रोड स्थित निकट  कोटेदार सत्यनारायण गुप्ता जो कि नाम का ही सत्यनारायण है सत्य आसपास भी होकर नही गुजरा है।

प्रति कार्ड धारक को 30 किग्रा में 26 किग्रा ही राशन देता है।

इस घटतौली को बखूबी अंजाम देने के लिए कांटे वाले तराजू से आज भी राशन तौला जा रहा है। जबकि अब इलेक्ट्रॉनिक तराजू का प्रयोग करना चाहिए। सबसे बड़ी बात की घटतौली के लिए उस तराजू में 400 ग्राम का पत्थर एक कपड़े में बांधकर टांग रखा है।


प्रति यूनिट 400 ग्राम कम राशन खुलेआम दे रहा हैं कार्डधारक की खुलेआम आंखों से धूल झौंकी जा रही है। सरकार के द्वारा गरीबों के लिए दिया जाने वाला राशन खुद ही ऐसे कोटेदार पत्थर टांग कर चोरी कर रहे हैं।



जब कोटेदार से पूछा गया कि राशन कम क्यों देते हो तो कहता कि जब हमें ही पूरा नही मिलता तो हम क्या घर से देंगे। जब शिकायत करने की बात कही गई तो कोटेदार ने कहा तुम्हें करना हो कर लो जिस से शिकायत करनी हो करो हमारा कुछ नहीं कर पाओगे।

हम ऐसे ही कम बाटेंगे और ऐसे ही बांटते आए है।इसका वीडियो आप सब देख सकते हैं कोटेदार की दबंगई किस कदर कार्ड धारकों पर हावी है ।


जब हमारी हमारे संवाददाता ने उस कोटे पर पहुंच कर कोटेदार से कम राशन दिए जाने के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया परन्तु कोटेदार ने कोई भी सही से जवाब नहीं दिया,जब हमारे संवाददाता के द्वारा दुकान की वीडियो और तराजू की फोटो ली गई तो उस तराजू पर बंधा हुआ कपड़ा जिसमे पत्थर था उसे हटा दिया गया जिसकी फ़ोटो भी सभी देख सकते है।सवाल का जबाब न देकर शटर गिरा दिया। 

वीडियो में आप सुन सकते है कि एक महिला कह भी कह  रही है कि राशन कम क्यों देते है तो कोटेदार दबंगई से कहता है कि जहाँ पूरा मिले वहां से ले लो।यहाँ तो ऐसे ही मिलेगा।


जब कोटेदार से पूछा गया कि कांटा इलेक्ट्रॉनिक क्यों नही है तो वह इधर उधर झांकने लगा।

सरकार गरीबों के लिए राशन देती है कि कोई भी गरीब भूखा न रह सके ,साथ ही कोशिश रहती है कि हर घर मे राशन पहुंच सके।परन्तु उस तरह के कोटेदार गरीबों का हक मारकर गरीबों के साथ नाइंसाफी करते है। गरीबों के राशन में भी चोरी करना कितने ही शर्म की बात है।सरकार का दिया हुआ राशन गरीब के बच्चों तक पूरा नहीं पहुंच रहा है।

अधिकारी से की गई बात के अंश...

जब इस बारे मे जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडे से बात की गई और पूछा गया कि क्या कोई ऐसा नियम है कि कार्ड धारकों को ककम राशन देना चाहिए तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई नियम नही है अगर इन तरह की घटतौली की गई है तो इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


देखते है कि इन जैसे कोटेदारों पर क्या कार्यवाही होती है क्या गरीबों के राशन में डांका जो डाला जा रहा है वह बच सकेगा कि नही।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं