छठ पूजा के पावन पर्व पर खरवार एकता समिति ने किया चाय व नाश्ता वितरण : कानपुर
छठ पूजा के पावन पर्व पर खरवार एकता समिति ने किया चाय व नाश्ता वितरण : कानपुर
ब्रेकिंग न्यूज
खरवार एकता समिति, कानपुर उत्तर प्रदेश ने छठ पूजा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं और व्रतधारियों के लिए चाय व नास्ता का बितरण किया।
चाय व नाश्ता वितरण स्थान - नमक फैक्ट्री चौराहा पर प्रातः 4:30 से किया गया।
इस आयोजन पर क्षेत्रीय लोगो ने चाय व नास्ता किया और बहुत - बहुत अभिनन्दन किया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपनी जिम्मेदारी का पालन किया और समाज को यह दर्शाया की खरवार जाति भी कानपुर में है।
खरवार एकता समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह खरवार ने कहा की यह हम लोगों ने पहली बार किया है , अगले साल से और भी अच्छी तरीके से इस तरह के धार्मिक कार्य में खरवार एकता समिति का योगदान रहेगा।
इस कार्यक्रम में सपा प्रभारी माननीय सम्राट विकास ने आकर खरवार एकता समिति के उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद दिया और हौंसला जाहिर किया और कहा की छठ मैया हम सब भाइयों की मनोकामना को पूरा करें।
इस आयोजन में उपस्थित अध्यक्ष श्री विजय जी, उपाध्यक्ष श्री संजय जी, कोषाध्यक्ष श्री शरद जी, महामंत्री श्री विवेक कुमार, संगठन मंत्री श्री प्रदीप जी और सदस्य श्री दिलीप जी, श्री पाल और राजू इन लोगो का बहुत ही योगदान रहा और कार्यक्रम सफल रहा।
रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक
कोई टिप्पणी नहीं