Breaking News

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय व पावन गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन : स्वरूप नगर, कानपुर

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय व पावन गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन : स्वरूप नगर, कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज

आज दिनांक 12/11/2021 दिन शुक्रवार को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर कानपुर एवं पावन गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक बर्रा बाईपास का योगदान रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। 

प्राचार्य डॉ मृदुला शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत प्रतीक चिन्ह व बुके द्वारा किया और कहा कि रक्तदान महादान होता है,धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है फिर भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो रक्तदान करने में हिचकिचा जाते हैं ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें यदि हमारी वजह से किसी की जिंदगी बचती है तो जो संतुष्टि का अहसास होता है वह शब्दों में कहना कठिन होगा।

मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने कहा कि जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उसी के साथ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।

कई घायल इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, गंभीर रूप से घायल लोगों को खून की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस महान उद्देश्य के लिए शिविर लगाकर रक्त संग्रह अभियान को तेज करने की सार्थक पहल जो महाविद्यालय ने की है, वह सराहनीय और प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति प्रभारी डॉ शोभा मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शोभिता पांडे ने किया।

इस अवसर पर डॉ डी० सी० गुप्ता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर  की अध्यक्षा श्रीमती सरिता क्षत्रिय वहाव और पावन गंगा सेवा समिति के सभी पदाधिकारी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहें और अपना अमूल्य सहयोग दिया।

छात्राओं ने रक्तदान शिविर में उल्लास पूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताए उपस्थित रहीं।


रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक

कोई टिप्पणी नहीं