Breaking News

एंजल ऑफ मर्सी हॉस्पिटल के 3 वर्ष पूरे होने पर हर्सोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव : उन्नाव

एंजल ऑफ मर्सी हॉस्पिटल के 3 वर्ष पूरे होने पर हर्सोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव : उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

आज 3 साल पूरे होने का हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक उत्सव।

मां दुर्गा सभी इष्ट देवताओं की कृपा से एंजल ऑफ मर्सी हॉस्पिटल आज 3 साल पूरे हो चुके हैं और आप सब के साथ हम सब का प्रयास के साथ इसको बहुत ऊंचाइयों तक ले जाना है और डॉक्टर कृतिका मिश्रा डॉक्टर राघव तिवारी और सभी डॉक्टरों द्वारा और स्टाफ द्वारा मनाया गया यह वर्ष उत्सव और यहां पर मरीज के साथ-साथ तीमारदार का भी बहुत ध्यान रखा जाता है।

यहां पर सभी मरीज और तीमारदार बहुत खुश रहते हैं मरीज के साथ आया तीमारदार भी काफी तारीफ कर रहा थे और कहे रहे थे कि यहां पर लगता नहीं कि हॉस्पिटल बिल्कुल घर जैसा माहौल रहता है।

एंजल ऑफ मर्सी के संचालक अनिल कुमार मिश्रा एवं मीरा मिश्रा काभी यही कहना है कि हमारे यहां मरीज और अटेंडेंस जो भी आए खुश होकर जाएं और अच्छी सी अच्छी व्यवस्था दे सकें उच्च कोटि पर उनका इलाज कर सके यही प्रयास रहता है और यहां पर कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का इलाज होता है।

बाकी सभी बीमारियों का इलाज है उचित मूल्य पर इलाज होता है। आप सबका साथ हम सब का प्रयास धन्यवाद।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं