Breaking News

न्यायालय से लंबितवाद के बाद भी स्थानीय पुलिस की सहायता से दबंग कर रहे जमीन पर अवैध कब्जा : हरदोई

न्यायालय से लंबितवाद के बाद भी स्थानीय पुलिस की सहायता से दबंग कर रहे जमीन पर अवैध कब्जा : हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

न्यायालय मे लंबित वाद के बावजूद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दबंग कर रहे जमीन पर अवैध कब्जा जिम्मेदार कौन ?




माधौगंज हरदोई आपको बताते चलें कि  ग्राम सभा मदारपुर के रघुवीर  ने  जिलाअधिकारी हरदोई  व उपजिला अधिकारी बिलग्राम को शिकायती पत्र सौंपा है जिसमे आरोप लगाया है कि मेरी पैत्रक जमीन पर गांव के ही दबंग रामभज पुत्र रामस्वरूप , विश्राम पुत्र रामस्वरूप , हुकुम चंद पुत्र रामस्वरूप  जो स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कर रहे अवैध कब्जा जबकि जिसका मुकदमा संख्या-  1473 / 21 न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन पूर्वी हरदोई  में लंबित है पर ये दबंग स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कर रहे अवैध कब्जा।

इन दबंगो के पास अत्याधिक पैसा व गुंडा टाईप के व्यक्ति हैं ।लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

प्रार्थी ने बताया कि उसका मामला न्यायालय में चल रहा है! प्रार्थी रघुवीर का यह कहना है कि जब तक न्यायालय कोई निर्णय नहीं सुनाता है! तब तक इस भूमि पर निर्माण कार्य न कराया जाए! देखना यह है कि दबंग व्यक्ति न्यायालय के निर्णय का इंतजार करते हैं या फिर अपनी गुंडागर्दी को दिखाते हुए निर्माण कार्य को चालू रखेंगे।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं