भाजपा सरकार ने गरीबो,मजदूरों किसानों व नौजवानों के मंसूबो पर फेरा पानी : सुभाष पाल माधौगंज, हरदोई
भाजपा सरकार ने गरीबो,मजदूरों किसानों व नौजवानों के मंसूबो पर फेरा पानी : सुभाष पाल माधौगंज, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
सपा कार्यकर्ताओं ने गांव में चौपाल लगाकर बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने की बात कही वही जनता को पार्टी की नीतियां बताकर पूर्व सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
ब्लाक के ग्राम पंचायत शुक्लापुर भगत के अटिया बाजार में आयोजित चौपाल में सपा नेता सुभाष पाल ने कहा कि बूथ के मजबूत होने से ही पार्टी की मजबूती मिलेगी।कार्यकर्ता गांव के हर व्यक्ति से मिलकर सपा सरकार में कराए गए कार्यो व योजनाओं को बताए। वही पार्टी की नीतियों की जानकारी आम जन तक पहुचाने से पार्टी का जनाधार बढेगा।भाजपा की सरकार ने मंहगाई को बढ़ाकर गरीबो को और अधिक गरीब बना दिया है। सपा के विधान सभा अध्यक्ष मो नसी
म ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार की योजना को बताकर पार्टी को मजबूत करें। भाजपा सरकार ने गरीबो,मजदूरों,किसानों व नौजवानों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। पार्टी के जिला सचिव राहुल गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार युवाओं व किसानों के साथ छलावा किया है आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ कर फेंक देगी।
आलोक , अरविन्द पाल, पप्पू, आनंद, श्री राम यादव, राजपाल त्यागी, मंजेश, आशाराम, महेश वर्मा, ज्ञानू, रामपाल,सोनू गौतम,आदित्य ,ज्ञानू, सतीप्रसाद राम विलास श्री वास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं