मछली ना मिलने से नाराज दबंग ने मछुआरे के साथ की मारपीट : कानपुर
मछली ना मिलने से नाराज दबंग ने मछुआरे के साथ की मारपीट : कानपुर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर नगर में दबंगों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला ककवन थाना क्षेत्र के चांदे ताल गांव का है। जहां पर राजकुमार कश्यप तालाब में मछली पालन का काम करता है। वहीं पर चांदे ताल गांव निवासी सुनील यादव जिसके दबंगई के चर्चे अक्सर बने रहते लोगों को मारना पीटना इसका एक पेशा बना है। राजकुमार तालाब में मछली पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
आज जब तालाब से मछली पकड़ कर बेचने के लिए जा रहा था। उसी वक्त सुनील ने मछली मांगी जिस पर राजकुमार कश्यप ने पैसे मांगे जिस बात को लेकर दबंग सुनील ने पीड़ित राजकुमार के साथ मार-पीट शुरू कर दी। वहीं पर राजकुमार के पैरों पर डंडे से वार किया, जिससे राजकुमार घायल हो गया, बचाने आई बेटी को भी दबंग ने पीटा। पीडित ने ककवन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट :- आनन्द तिवारी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं