समय आने पर सब ठीक हो जाएगा - पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार पटेल : माधौगंज हरदोई
समय आने पर सब ठीक हो जाएगा - पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार पटेल : माधौगंज हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार माधौगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक कुमार पटेल के समर्थकों में मायूसी छा गई। लखनऊ से वापस लौटने के बाद विवेक कुमार पटेल ने कहा कि वर्ष 2012 में आजम खां ने उनके सामने बसपा से लाकर प्रत्याशी खड़ा कर दिया। 2017 के चुनाव में नरेश अग्रवाल ने अपने बेटे को जिताने के लिए मुझे टिकट नही मिलने दिया।
इस बार सभी जानते है कि उन्हें टिकट क्यों नही मिला। उन्होंने बताया कि चारो ओर से एक ही आवाज आ रही है कि समाजवादी पार्टी से कमजोर कंडीडेट मैदान में उतार दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा कि परेशान होने की जरूरत नही है। समय आने पर सब ठीक हो जाएगा।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं