Breaking News

प्रथम दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 116 नामांकन पत्र खरीदे गये : अविनाश कुमार,डीएम, हरदोई


प्रथम दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 116 नामांकन पत्र खरीदे गये : अविनाश कुमार,डीएम, हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज नामांकन के प्रथम दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 116 नामांकन पत्र खरीदे गये।

उन्होने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर-154 में कुल 14 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से राजवर्धन सिंह ने 02, लाल बहादुर सिंह ने 01, पदमराग सिंह ने 04, उदयवीर ने 01, माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने 04, वीरपाल सिंह ने 01 व डॉ0 अरूण मौर्या ने 01 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र शाहाबाद-155 में कुल 20 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से अखिलेश पाठक ने 02, रजनी तिवारी ने 04, सौरभ सिंह ने 01, परिणीता सिंह ने 02, मो0 आसिफ खॉ ने 03, नसरीन बानों ने 02, कमलेश पाठक ने 01, अहिबरन ने 02, नागेन्द्र सिंह ने 01, अनीता देबी ने 01 व राहुल कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधानसभा क्षेत्र हरदोई-156 में कुल 17 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से नितिन अग्रवाल ने 04, गरिमा अग्रवाल ने 02, आशीष सिंह ने 04, मोहित मिश्रा ने 01, रामकृष्ण ने 01, अख्तर अली ने 01 व अनिल वर्मा ने 04 सेट खरीदे। विधान सभा क्षेत्र गोपामऊ-157 में कुल 06 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से भुट्टो मियां ने 02, श्याम प्रकाश ने 01, अनुपम मिश्र ने 01, राजेश कुमार गुप्ता ने 01 व शिव कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधास सभा क्षेत्र साण्डी-158 में कुल 07 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से प्रभाष कुमार ने 02, आकांक्षा वर्मा ने 01, अरविन्द कुमार ने 01, कमल वर्मा ने 02 व शिव कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां-159 में कुल 27 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से बृजेश कुमार वर्मा ने 03, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सतीश वर्मा ने 04, नीलमणि सिंह ने 02, रजनीकान्त सिंह ने 02, लालाराम शुक्ला ने 04, दीपक कुमार ने 02, दीपिका सुमन ने 01, आशीष कुमार सिंह ’आशू’ ने 04, दुर्गेश सिंह चौहान ने 01, विमला देवी ने 01, रमेश चन्द्र ने 01, विनोद कुमार ने 01 व सुधीर कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बालामऊ-160 में कुल 13 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से रामपाल वर्मा ने 04, इन्द्रपाल पासी ने 01, रामबली वर्मा ने 04, सुरेन्द्र कुमार ने 01, तिलक चन्द्र ने 02 व मनोज कुमार वर्मा ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र सण्डीला-161 में कुल 12 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से अब्दुल मन्नान ने 04, सुनील कुमार वर्मा ने 04, अंशू कुमार अवस्थी ने 01, सर्वेश कुमार ने 01 व अलका सिंह ने 02 सेट खरीदे। आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।


रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं