Breaking News

दबंगों ने विकलांग के खेत पर किया कब्जा, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अनजान : गौसगंज, हरदोई

दबंगों ने विकलांग के खेत पर किया कब्जा, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अनजान : गौसगंज, हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज़

गौसगंज,हरदोई गौसगंज थाना कासिमपुर ग्राम सभा सफियापुर के निवासी पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन (खेत) पर 3 साल से जयचंद्र( पुत्र श्री पाल )ने कब्जा कर रखी है जिसने खेत पर कब्जा कर रखा है वह एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिस पर 302 का मुकदमा पंजीकृत है परंतु अपराधी जयचंद को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है और ना ही पीड़ित विकलांग मनोज कुमार को न्याय नहीं मिल पा रहा है! पीड़ित मनोज कुमार ने शिकायती पत्र भी गौसगंज चौकी में दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद पीड़ित मनोज कुमार(पुत्र उत्तम कुमार) का खेत कब्जा मुक्त नहीं हो रहा है और अपराधी जयचंद के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं! अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद में पीड़ित को न्याय मिलेगा या ऐसे ही अपराधियों को राजनैतिक और पुलिस का संरक्षण मिलता रहेगा और लोगों के साथ में अन्याय होता रहेगा।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं