नरवल में दिल दहलाने वाली घटना,10 साल के बच्चे की आंख में कील ठोंककर की निर्मम हत्या : कानपुर नगर
नरवल में दिल दहलाने वाली घटना,10 साल के बच्चे की आंख में कील ठोंककर की निर्मम हत्या : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज़
10 साल के बच्चे की आंख में कील ठोंककर की गई निर्मम हत्या
नग्न हालत में खेत में पड़ा मिला बच्चे का शव
तंत्र मंत्र के चलते जताई गई हत्या की आशंका।
कानपुर आउटर के नर्वल थाना क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां सकट बेहटा गांव में रहने वाले राजमिस्त्री महेंद्र कोरी का कक्षा- 5 में पढ़ रहा 10 साल का बेटा सोमवार दोपहर घर के बाहर खेलने निकला था जिसके बाद से वह लापता हो गया था जिसका मंगलवार दोपहर गांव में रहने वाले व्यक्ति रामेंद्र मिश्रा को सरसों के खेत में किशोर का शव नग्न हालत में पड़ा मिला था जिसकी सूचना रामेंद्र ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटनाक्रम में पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की जहां जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को बगल के खेत में बच्चे के कपड़े और टायर मिले और पास ही शराब की एक बोतल संग प्लास्टिक के दो गिलास पडे मिले साथ ही खून से सना डंडा और मृत किशोर की गर्दन पर जूते के निशान व सिर् पर गंभीर चोटे मिली।
जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक ने बताया कि बच्चे को अगवा करके उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। जहां बच्चे की एक आंख कील ठोंककर फोड़ दी गई थी। व हत्यारे ने बच्चे का पूरा चेहरा सिगरेट से दागकर जला दिया था और बच्चे का गला लात से दबाकर घोटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।
एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस जांच में कुकर्म के बाद हत्या या फिर तंत्र-मंत्र के बाद किशोर की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। कई संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगा दिया है।
रिपोर्ट :- जिशान अहमद, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं