अज्ञात कारण के चलते युवक ने तमंचे से फायर कर आत्महत्या की : माधौगंज, हरदोई
अज्ञात कारण के चलते युवक ने तमंचे से फायर कर आत्महत्या की : माधौगंज, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज़
माधौगंज। थाना क्षेत्र के सेलापुर निवासी राजन पटेल उम्र 23 वर्ष पुत्र अमर सिंह फौजी ने मंगलवार की रात्रि मकान के ऊपरी भाग में बने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते तमंचे से फायर कर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता अमर सिंह फौजी ने बताया कि राजन रात्रि में ऊपर बने कमरे में सोने चला था । सुबह जब वह सो कर नहीं उठा तो उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो वह चारपाई पर मृत मिला।
जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दी। सूचना पर पहुँचे सीओ सतेंद्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी सुब्रत नरायण तिवारी ने घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के कमरे की जांच की, तो मृतक के दाएं हाँथ में तमंचा था, उसकी दाहिनी कनपटी पर गोली लगने का घाव, व बाएं हाथ मे मोबाइल मिला। फोरोक्सिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने घटना स्थल पहुँच कर मृतक के परिजनों का साहस बढ़ाया।
रिपोर्ट:- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं