Breaking News

159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक ने भरी हुंकार : मल्लावां, हरदोई

159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक ने भरी हुंकार : मल्लावां, हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज़

मल्लावा। 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश वर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की मैं जाति धर्म की राजनीति नहीं करता सतीश वर्मा ने भाजपा विधायक निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने विधायक की नीतियों से जनता असंतुष्ट है और कहा कि कोई व्यक्ति विधायक के पास जाता है तो विधायक कहते हैं कि मेरे पिए नीरज विद्यार्थी से मिलो काम हो जाएगा और  नीरज विद्यार्थी के पास रुपए जमा कर दो उसके बाद एडमिशन हो जाएगा फिर रिजल्ट आएगा और कहा कि इस विधायक को हटाने के लिए वचन लिया। और कहा कि जिस  पार्टी में मेरा व मेरी जनता का सम्मान नहीं है। उस पार्टी में नहीं रह सकता। इस मौके पर विनीत वर्मा, रवि वर्मा, राहुल कुमार, रजनीकांत दिलीप, बली, सूरज, जेहदीपुर अशफाक प्रधान आदि बसपा समर्थक मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं