Breaking News

डग्गामार वाहन रोडवेज बसों को लगा रहे हजारों का चूना : हरदोई

डग्गामार वाहन रोडवेज बसों को लगा रहे हजारों का चूना : हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज़

आपको बताते चलें कि बिलग्राम कस्बे में रोडवेज के समानांतर डग्गामार बसें,मैजिक एवम टेंपो परिवहन निगम को रोजाना हजारों रुपये का चूना लगा रही हैं।इन्हें रोकने के लिए न तो पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है लेकिन एआरटीओ हरदोई दयाशंकर सिंह के रहमो करम पर डग्गामार बसें,मैजिक एवम टेंपो चल रहे हैं क्योंकि उनसे मोटी रकम मिलती हैं।सूत्र बताते हैं कि एआरटीओ हरदोई दयाशंकर सिंह गाड़ी सुबह हरदोई से जब बिलग्राम के लिए आते है तो दयाशंकर सिंह के चाहने वालो के पास फोन या मैसेज आ जाता हैं।फोन आना भी लाजिम हैं क्योंकि उन्हीं की दम पर एआरटीओ दयाशंकर सिंह बिलग्राम में मौरंग से भरे हुए ओवर लोड ट्रक पकड़ते हैं और फिर कागज जमा कर लेते है।फिर साहब के चाहने वाले हरदोई में उनके आवास/ऑफिस में मोटी रकम देकर गाड़ी के कागज लेकर चले आते हैं।बिलग्राम नगर से हरदोई माधोगंज मल्लावां और सांडी के बीच डग्गामार बस एवं ट्रेवल्स की बाढ़ आ गई है। इससे पहले इनकी संख्या जहां 40 से 50 तक सीमित थी, वह अब बढ़कर सौ से अधिक पहुंच चुकी है। जिले से ही नहीं, बल्कि दिल्ली से भी स्लीपर बसों के साथ ट्रेवलर आदि का कस्बे में आना जाना जारी है।इनका रोडवेज बसों से किराया भी कम है।बिलग्राम से लेकर कन्नौज तक दौड़ रहीं डग्गामार बसें बिलग्राम से उन्नाव ही नहीं, बल्कि दिल्ली तक डग्गामार बसों का संचालन जारी है। रोजाना ये बसें जगह-जगह से सवारियों को बैठाकर रूट पर फर्राटा भर रही हैं। मगर, इनके विरुद्ध एआरटीओ दयाशंकर सिंह आखिर कार्यवाही करेगे भी तो कैसे क्योंकि किसी से हफ्ता तो किसी से महीने की वसूली बंद हो जाएगी।इसी लिए साहब की मेहरबानी के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस संबंध मे यदि कोई शिकायत की जाए तो ऑफिस बुलाया जाता है और वहां कार्रवाई का आश्वासन तो दे देते, लेकिन उसके बाद मामला सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहता है।इन बसों की जानकारी होने के बावजूद एआरटीओ दयाशंकर सिंह चुप्पी साधे है।अब देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद इनपर लगाम लगेगा या फिर यूं ही कब तक यह खेल चलेगा।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं