Breaking News

कांग्रेस लड़ रही किसानों और नौजवानों के हितों की लड़ाई-कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल : हरदोई

कांग्रेस लड़ रही किसानों और नौजवानों के हितों की लड़ाई-कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल : हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज़

नुक्कड़ सभा मे कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल को वोट देने की अपील 

159 प्रत्याशी सुभाष पाल ने नगर में की नुक्कड़ सभा जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

में अकेला विधायक नही होंगे 159 की सभी जनता विधयाक होगी सुभाष पाल

माधौगंज- हरदोई/159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष पाल ने नगर पंचायत कुरसठ व नगर के मोहल्ले में एक नुक्कड़ सभा क् अयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे उन्होंने भाजपा सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकारें नौजवान और किसानों के हित में कभी कार्य नहीं कर सकती और ना ही कभी की है उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कांग्रेस का सबसे अधिक योगदान है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का अगर विकास हो सकता है तो इसके लिए कांग्रेस को वोट करना पड़ेगा जाति और धर्म से उठकर कुछ सोचना पड़ेगा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे आप लोग विधायक नही बना सके लेकिन नेता जरूर बना दिया है भाजपा सरकार रहते हुए मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए गए लेकिन मे झुका नही यहाँ तक की मेरा डिग्री कालेज गेस एजेंसी पेट्रोल पंप घर आदि चीज सीज हो गई पर हम डरे ओर झुके नही ये सब आप लोगो की देन है भाजपा वालो ने अधमरा कर दिया है लेकिन आप लोग विधयाक बना देना जिंदा रहने का काम करना अबकी बार और समय-समय पर जनता के बीच उपस्थित होकर उनकी मदद भी की उन्होंने कहा कि हमने कभी भी किसी पीड़ित को निराश नहीं किया है जब भी मुझसे कोई मिला है तब मैंने उसकी मदद अवश्य की और आगे भी करता रहूंगा उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार मुझ पर विश्वास करे आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे आप लोग मुझे वोट करें! शाम के मोहल्ला सुल्हड़ा पर एक मीटिंग क् आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगो से सुभाष पाल ने वोट की अपील की है किसी भी प्रकार की गलती हो उसे छामा कर विधयाक बनाने का काम करे इस मौके पर 

प्रधान इकबाल सईद अहमद रुआब खान इरफान आलम असलम प्रधान सीबू खान आजम खान पूर्व प्रधान हनीफ राहुला असलम खान पूर्व प्रधान सहित

नगर व क्षेत्र के सम्मानित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं