Breaking News

एसडीएम संडीला के निर्देश पर चरागाह की भूमि पर खड़ी फसल पर चला हल : गौसगंज, हरदोई

एसडीएम संडीला के निर्देश पर चरागाह की भूमि पर खड़ी फसल पर चला हल : गौसगंज, हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

गौसगंज - हरदोई एसडीएम सण्डीला के निर्देश पर सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।

जिसके कारण राजस्व कर्मियों ने कार्यवाई की।

आपको बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता गौसगंज रवीश कुमार सिंह टिंकू के अथक प्रयास से बुधवार को तहसील सण्डीला क्षेत्र के ग्राम सभा गौसगंज में चारागाह की भूमि गाटा संख्या 225 , गाटा संख्या 48 पर ग्रामीण अजीजुल पुत्र पीर गुलाम , गनी पुत्र वाजिद आदि लोग अवैध कब्जा कर गेहूं , सरसों की फसल बोये थे।

ऐसे अवैध कब्जा धारकों से कई चरागाह की भूमि खाली कराने का एसडीएम संडीला द्वार निर्देश दिया गया। 

चारागाह पर अवैध कब्जा होने के कारण ग्राम सभा के छुट्टा पशुओं के सामने चारे का संकट है।

इस वजह से सामाजिक कार्यकर्ता गौसगंज रवीश कुमार सिंह टिंकू व  गग्रामीणों का कहना है अगर चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा खाली करा दिए जाएं, तो उस भूमि को गौआश्रय स्थल व उस भूमि पर चारा बो दिया जाए।

जिससे काफी हद तक ग्रामीण क्षेत्र में छुट्टा गौवंशों की समस्या कुछ हद तक हल हो जाएगी।

राजस्व कर्मी अशोक राजवंशी ने चरागाह की भूमि पर खड़ी फसल को जुतवाकर कब्जा मुक्त करा दिया।

इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में कानून का भय व्याप्त हो गया है।

इस मौके पर राजस्व निरक्षक ( लेखपाल ) अशोक राजवंशी , सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह टिंकू, शुशील बाजपेई, बाबू राम कनौजिया , बबलू , अवधेश, शुशील बाबा , अनुपम , कमल चंद यादव , मिन्नू , सगीर , व गौसगंज  पुलिस टीम मौजूद रही।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं