दु:खद! सोनी सब के ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ की सविता की जान पर मंडराया खतरा
दु:खद! सोनी सब के ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ की सविता की जान पर मंडराया खतरा
ब्रेकिंग न्यूज
सोनी सब के ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ के तोशनीवाल परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और इसका कारण है सविता (गीतांजलि टिकेकर) का टेलीविजन पर सच को स्वीकार करना। सविता ने टेलीविजन पर जब से यह कबूल किया है कि उसके पास कोई सुपरपावर नहीं है, बल्कि वह भी दूसरे भक्तों की तरह मां लक्ष्मी (छवि पांडे) की सिर्फ एक साधारण सी भक्त है, तभी से उसे लगातार कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सप्ताह दर्शक सविता को एक मुश्किल दौर से गुजरते हुये और मां लक्ष्मी के मुकुट को बचाने के लिये गुंडों से मुकाबला करते देखेंगे। दर्शकों के लिये यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सविता किस तरह मां लक्ष्मी के मुकुट को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और अपनी जान तक दांव पर लगा देगी।
सविता गुंडों से अपनी जान बचाने के लिये भागती है और अंत में मंदिर पहुंच जाती है। वह देखती है कि उसके परिवार को सभी लोग भला-बुरा कह रहे हैं। वह उन्हें लोगों से बचाती है और मां लक्ष्मी के मुकुट को वापस उनके सिर पर रखती है। उसके इस कदम से सभी लोग खुश हैं और उसकी बहादुरी के लिये वे उसकी तारीफ करने लगते हैं और उसे बधाई देते हैं, जिसे देखकर वह हैरान हो जाती है। उसके परिवार को माफ कर दिया जाता है। मुकुट रखते समय सविता बेहोश होकर गिर जाती है और हर कोई दंग रह जाता है। उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां पर कुछ ऐसा होने वाला है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी।
सविता को क्या होगा? क्या मां लक्ष्मी उसकी रक्षा करेंगी ?
गीतांजलि टिकेकर, जोकि सविता का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘’मुझे लगता है कि यह वाकई में सविता के लिये परीक्षा की घड़ी है, क्योंकि उसके पूरे अस्तित्व पर लोगों द्वारा सवाल उठाया गया है। उसने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और मां लक्ष्मी पर पूरा भरोसा रखा। मुझे लगता है कि सविता का किरदार मां लक्ष्मी की बेहद प्यारी भक्त है और उसे गुंडों द्वारा मां लक्ष्मी के मुकुट की चोरी बर्दाश्त नहीं हुई। वह उसे वापस लाने की ठान लेती है और इसके लिये कुछ भी करने को तैयार है। इस सीक्वेंस की शूटिंग करते समय, मुझे सविता का वह गुस्सा और नाराजगी महसूस हुई, जिससे यह किरदार गुजर रही थी और इसने वाकई में मुझे और भी बेहतर तरीके से परफॉर्म करने में मदद की। मुझे लगता है कि यह सप्ताह दर्शकों के लिये बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि एक पल वे खुश होंगे और अगले ही पल उन्हें ऐसा लगेगा कि कुछ बड़ा होने वाला है। मैं वादा कर सकती हूं कि आने वाले एपिसोड्स रोमांचक होंगे, इसलिये अपने टेलीविजन स्क्रीन्स से चिपके रहें और कोई भी एपिसोड देखना न भूलें।‘’
देखते रहिये ‘शुभ लाभ-आपके घर में’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
रिपोर्ट :- उर्वशी वर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं